#SwatantraDevSingh #ViralVideoSwatantraDev #UPMinisterSwatantraDev<br /> उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को निरीक्षण के दौरान झांसी में एक नहर में गंदगी मिलने पर अफसरों को फटकार लगाई और कहा 'पूरा का पूरा पैसा डकार जाना ठीक नहीं.' अब इसी मामले पर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी मंत्री जी को निशाने पर ले लिया है।